Md Mumtaz
खलारी: मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने प्रखंड क्षेत्र के दो परिवार को आथिर्क मदद किया। खलारी के राय निवासी स्वर्गीय मुद्रिका देवी तथा भूत नगर निवासी स्वर्गीय सविता देवी एक सप्ताह पूर्व दोनों का मौत हो गया था। जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुला अंसारी ने दोनों के घर जाकर परिवार वालों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बढ़ाया साथ ही दोनों परिवारों को खाद्य सामग्री दिया और आर्थिक मदद भी किया ।