खलारी: मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने प्रखंड के दो परिवार को आथिर्क मदद किया । खलारी के राय बस्ती निवासी स्वर्गीय बरती देवी तथा दरहाटाड़ निवासी स्वर्गीय आलो देवी एक सप्ताह पूर्व दोनों का मौत हो गया था। जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने दोनों के घर जाकर परिवारवालों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बढ़ाया। साथ ही दोनों परिवारों को खाद्य सामग्री दिया और आर्थिक मदद भी किया। इस मौके पर सोनू पांडेय, सुनिल सिंह, इंट्रेश मद्रासी, रामातार राम, दुर्गा महतो, विजय महतो, संतोष महतो उपस्थित थे।
मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने दो परिवार को किया आर्थिक मदद
