Md Mumtaz
खलारी: खलारी ओवरब्रिज के समीप सीसीएल प्रबंधन के द्वारा सीएसआर के तहत लगाया गया हाई मास्क लाइट हाथी का दांत साबित हो रहा है। हाई मास्क लाइट के बंद रहने से राहगीर परेशानी हो रहे है। वहीं सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों के लगे रहने से कई बार राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। हाई मास्क लाइट नही जलने से लगातार दुर्घटना होने का भय बना हुआ रहता है। इधर सीसीएल अधिकारी लाखों खर्च कर हाई मास्क लाइट लगा कर अपनी उपलब्धि गिना रहे है लेकिन धरातल में इसकी सच्चाई कुछ और है। वहीं स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने खराब हुई हाई मास्क लाइट की मरम्मति की मांग की है।