जमशेदपुर : बीते दिनों चाकुलिया में हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आकर जख्मी हुई दो हथिनी की मौत के मामले की जांच मंगलवार घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक करेंगे। बताते चलें कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शेख पाड़ा से सटी एक राइस मिल के पीछे स्थित तालाब की मेढ़ पर 30 अक्टूबर की रात्रि हाथियों का झुंड हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर जख्मी हो गए थे। जिसमें से दो हथिनी ने 24 घंटा के अंदर दम तोड़ दिया था। जिसके बाद घटनास्थल पर वन विभाग की गठित टीम द्वारा जांच भी किया गया था। जिसकी रिपोर्ट वन विभाग की टीम ने सचिव सह प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह के साथ साथ बहरागोड़ा के भ्रमणशील प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक को सौंपा था। जबकि मामले में प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि एसडीओ सत्यवीर रजक मंगलवार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे।
चाकुलिया में हुई दो हथिनी की मौत की जांच करेंगे घाटशिला एसडीओ
