जमशेदपुर : उलीडीह ओपी अंतर्गत हयात नगर रोड नंबर 5 में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे 11000 हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद निवासी 28 वर्षीय सादिक शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद अन्य मजदूरों की मदद से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया। इस दौरान सूचना पाकर मृतक की पत्नी रीना बीबी भी अस्पताल पहुंची और पति के शव को देखकर चिखने चिल्लाने लगी। उसके साथ अन्य भी मौजूद थे। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक सादिक शेख परिवार अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ पटमदा बोटा गांव में किराए के मकान में रहता था। वह लंबे समय से राजमिस्त्री का काम कर रहा था। वहीं बीते सप्ताह से उलीडीह हयात नगर रोड नंबर 5 निवासी मो. अमरुल्ला के घर की मरम्मती कारण चल रहा थी। जहां वह मिस्त्री का काम कर रहा था। आज सुबह वह छत पर काम कर रहा था। इसी बीच सेंटरिंग में छड़ लगाने के दौरान वह 15 फुट ऊपर से गुजर रहे 11000 हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...