होली मिलन के मौके पर श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल (सिनीडीह ) के चित्रांशों का हुआ जुटान
बांसजोड़ा पंचायत सचिवालय में कायस्थों ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया
कतरास: श्री श्री चित्रगुप्त महा परिवार बाघमारा अंचल (सिनीडीह ) के चित्रांश परिवार ने बांसजोड़ा पंचायत सचिवालय में धूमधाम से मनाया गया. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी. मिष्ठान, नमकीन , दही लस्सी का स्वाद लिये. कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रांश उमेश श्रीवास्तव ने सभी चित्रांशों को होली की बधाई दी. होली के गीत पर सभी थिरके. मौके पर चित्रांश बासुकी नाथ लाला, शिव शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार लाला, अजय राणा, संजू लाला, प्रशांत दयाल, सुजीत सिन्हा, नरेश लाला, विनय लाला, अजय लाला, अजय कुमार लाला, अनंत कुमार लाला, पंकज कुमार सिन्हा, वरुण चंद्र, समीर कुमार लाला, नीरज लाला, निशांत लाला, सुशांत लाला, विशाल श्रीवास्तव, सुरज लाला, रौनक कुमार, शिवम कुमार, अनमोल लाला जीतेंद्र वर्मा, टुनटुन लाला आदि मौजूद थे.