होमगार्ड जवानों ने स्वास्थ्य मंत्री से की वेतन दिलाने की मांग

जमशेदपुर : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह के नेतृत्व में परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल और साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्ति जवानों ने अपने वेतन भत्ता की मांग को लेकर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर लिखित रूप से मांग की है। वहीं सदर अस्पताल ने 6 माह और एमजीएम अस्पताल ने 3 माह से वेतन भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण जवानों की आर्थिक स्थिति बद से बद्तर हो गई है। बच्चों का स्कूल फीस के साथ साथ घर का राशन पानी चलाना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है। अतः में जवानों ने जल्द से जल्द वेतन भत्ता दिलाने की मांग मंत्री से की है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा जवानों के वेतन भत्ता के लिए जिले के उपायुक्त को पत्र निर्गत किया गया है। जिसमें जवानों के वेतन के लिए सहानुभूति पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है। मौके पर सुरेंद्र प्रसाद, चंदन कुमार, सुरेश कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा, राकेश पांडे, श्रीकांत सिंह, पातीराम सिंह, राम नारायण दुबे, आशा रानी समेत अन्य जवान मौजूद थे।

Related posts