विधायक संजीव सरदार से गृहरक्षा वाहिनी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर जताया आभार

 

जमशेदपुर : गृहरक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ जमशेदपुर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष परितोष महतो के नेतृत्व में बुधवार पोटका विधायक संजीव सरदार से उनके तुरामडीह स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उनके द्वारा विधानसभा के शून्यकाल में उनकी मांगों को उठाने पर आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक ने गृह रक्षकों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कार्य करने से हर समस्या का समाधान निश्चित रूप से होगा और इसलिए एकजुटता जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल में सचिव भोगे नहासदा, कोषाध्यक्ष आजाद अंसारी, लखन किस्कू, भगवान शाह, रमेश प्रसाद, तपन महतो, चतुर्भुज सिंह, मधुसूदन गोप, बबलू हांसदा, शंकर मुखी, सुखलाल हेंब्रम, चेतन सोरेन, संजय महली, बैजनाथ मुंडा, प्रदेश संगठन सचिव दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या में गृहरक्षक शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment