बड़कागांव : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में होम वोटिंग कराया गया.
सहायक निर्वाचन व निबंधन पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड के हरली एवं जुगारा में 85 वर्ष से अधिक वृद्ध एवं 40% से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों का होम मतदान संपन्न कराया गया. मतदान संबंधित आवश्यक कार्रवाई करते हुए मतपेटी को विधिवत जिला कोषांग भेजा गया. मतदान हरली ग्राम के बूथ नंबर 174 में दिव्यांग विशाल कुमार, जुगार ग्राम के बूथ नंबर 110 में रामदयाल महतो एवं 85 वर्ष से अधिक वृद्ध मतदाता कणी साव का मतदान मतदान कर्मी टीम के द्वारा करवाया गया. मतदान के दौरान विभिन्न पार्टियों से एजेंट नियुक्त किए गए जिनके समक्ष मतदान पेटी को सील किया गया.मौके पर सहायक निर्वाचन निबंधन सह अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, दयानंद राम, माइक्रो आब्जर्वर सावन उराव, पोलिंग पार्टी से रोहित कुमार मिश्रा, वीडियोग्राफर अमित कुमार ,बीएलओ आशा रानी कुशवाहा, एसआई सिद्धनाथ कुमार, राजनीतिक दल के एजेंट ईश्वरी साव, अरविंद कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.