गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवाडीह के मुखिया सिद्दीक अंसारी ने पंचायत के मंडाटांड़ ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों के बीच कुल 30 गर्म कपड़ों के सेट का वितरण किया।
मुखिया सिद्दीक अंसारी ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गया है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चों के लिए केन्द्र आकर पढ़ाई करना काफी मुश्किल है। गर्म कपड़ों से बच्चों को ठंड से कुछ राहत मिलेगा। गर्म वस्त्र पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।