बेगूसराय : पत्नी द्वारा टिक-टॉक और रील्स बनाने का विरोध करने पर एक पति को फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है। मृतक विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित नरहन निवासी रामप्रवेश राय का पुत्र महेश्वर कुमार राय है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा पत्नी को हिरासत में लेकर मामले की जांच रही है। घटना के संबंध में मृतक के पिता रामप्रवेश राय ने बताया कि उनके पुत्र महेश्वर की शादी छह-सात वर्ष पूर्व फफौत निवासी पंडित जी की पुत्री रानी कुमारी के साथ हुई थी।
महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता है और हाल ही में घर आया था। पिछले कुछ दिनों से उनकी पुत्रवधू रानी कुमारी टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी। जिसका विरोध उनका पुत्र करता था। लेकिन मनबढ़ू किस्म की पत्नी उसकी बात करने को तैयार नहीं थी। रविवार की रात करीब नौ बजे महेश्वर अपने ससुराल में फफौत गया था। करीब 10:30 बजे रात में रामप्रवेश राय के कोलकाता में रह रहे दूसरे पुत्र रुदल ने जब अपने भाई को फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया तथा वहां काफी हलचल मची हुई थी। जिसके बाद उसने फोन करके घर वालों को सूचना दी।
घर वाले फफौत पहुंचे तो ससुराल से सभी लोग गायब थे तथा शव रखा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता महेश्वर राय ने आरोप लगाया है कि टिक-टॉक बनाने का विरोध करने पर उनके पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है।
मृतक के परिजनों ने महेश्वर की पत्नी का अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। इन लोगों का कहना है कि जब हम सब पहुंचे तो चार-पांच युवकों ने अस्पताल ले जाने के बहाने शव को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र