चाणक्य आईएएस एकेडमी में 11वीं जेपीएससी को लेकर झारखंड स्पेशल पेपर के नए बैच की शुरुआत 20 सितंबर से

Ravi kumar

हजारीबाग : यूपीएससी व जेपीएससी की तैयारी कराने वाली देश की प्रतिष्ठित संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी के कौशल्या प्लाजा स्थित हजारीबाग शाखा में 11वीं जेपीएससी की तैयारी को लेकर झारखंड स्पेशल पेपर के नए बैच की शुरुआत 20 सितंबर से की जाएगी।

उक्त जानकारी संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि झारखंड स्पेशल पेपर जेपीएससी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी के मद्देनजर झारखंड स्पेशल पेपर के नए बैच की शुरुआत संस्थान में 20 सितंबर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड स्पेशल पेपर में झारखंड का संपूर्ण इतिहास के साथ साथ प्रमुख आंदोलन, संस्कृति, साहित्य व साहित्य से जुड़े व्यक्तित्व, झारखंड से जुड़ी भूमि क़ानून/अधिनियम, झारखंड की नृत्य, संगीत,पर्यटन स्थल समेत झारखंड से संबंधित व्यापक जानकारियां विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी, जो केवल रूचिकर ही नहीं बल्कि समझने में भी काफी आसानी होगी।

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के लिए एक संपूर्ण समाधान के तौर पर तैयार कराई जाएगी ताकि अभ्यर्थी अपने ख्वाब को हकीकत में तब्दील कर सके। इच्छुक अभ्यर्थी 7303763225 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts