जोनल आईजी ने जमशेदपुर मुख्यालय पहुंचकर की बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश 

 

जमशेदपुर : गुरुवार को जोनल आईजी अखिलेश झा जमशेदपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत भी किया गया। बैठक में कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे और एसएसपी किशोर कौशल समेत सभी वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में आईजी ने शहर में घटित ब्रगलरी स्नैचिंग, वाहन चोरी, पोक्सो व एनडीपीएस एक्ट एवं एससी-एसटी एक्ट में दर्ज कांडो की समीक्षात्मक बैठक भी की। जिसमें उन्होंने लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं बैठक में रैश ड्राइविंग और सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाय, इसपर विशेष तौर पर चर्चा की गई। साथ ही बेहतर क्राइम कंट्रोल को लेकर आईजी ने कई दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी एक टीम द्वारा इक्कठी की जाएगी और जिसपर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में पुलिसिंग लगातार बेहतर भी हो रही है।

Related posts