कतरास ट्रेकर स्टेण्ड के पास अवैध निर्माण की सुचना पर सहायक नगर आयुक्त ने कार्य को तत्काल रोक लगाया

कार्य स्थल से इंत बालू सीमेंट सहित अन्य सामग्री को जप्त कर अंचल कार्यालय ले जाया गया

कतरास: धनबाद नगर निगम क्षेत्र के कतरास अंचल कटरी नदी किनारे ट्रैकर स्टैंड के पास खाली जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना कतरास अंचल के सहायक नगर आयुक्त अंकित कुमार गुप्ता मिला. इसपर अंकित कु गुप्ता त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप रजक सहित अन्य अंचल कर्मियों को अवैध निर्माण स्थल भेज कर कार्य को तत्काल रोक लगाया तथा बालू ईट सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्रियों को जप्त कर अंचल कार्यालय ले जाया गया, हलाकि निगम कर्मियों को आते देख सभी कार्यरत कर्मी भाग निकले ।
बता दे की अंगार पथरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत टेकर स्टैंड के समीप कई अवैध रूप से मकान दुकान बने हुए हैं , पूर्व के ओपी प्रभारी ने ऐसा ही एक अवैध निर्माण कार्य में बुलडोजर चलाकर अवैध करोबारियों में हड़कंप मचा दिया था । निगम द्वारा अवैध निर्माण कार्य में लगे सामग्री सीमेंट, ईटा व बालू को जप्त कर अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है.

कतरास अंचल सहायक नगर आयुक्त अंकित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, मौके से निर्माण सामग्रियों को जप्त कर आगे की करवाई की जाएगी।

Related posts