अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी संलिप्त पाए तो होगी कार्रवाई साथ ही चेकपोस्ट प्रतिनियुक्त कर्मियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश:-डीसी

पाकुड़: बुधवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अवैध कोयला, पत्थर, बालू उठाव, खनन एवं अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वाहनों के आगे एवं पीछे नंबर प्लेट लगा होना चाहिए। अगर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे वाहनों एवं वाहनों मालिकों पर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान कोई भी वाहन ओवरलोडिंग पाए जाते हैं तो, वैसे वाहन मालिक एवं जिस क्रशर से लोडिंग हुआ है, उस क्रशर को भी सील करते हुए समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।साथ ही साथ उपायुक्त ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्रशरों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर अंचलाधिकारी, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts