उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, 05 लाख रुपया मूल्य के भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद

धनबाद: नव वर्ष के आने से पहले जिला प्रशासन अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में दिखाई दे रही. जिले में अवैध कोयला की जब्ती के साथ-साथ अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पंचेत ओपी के पतलाबाड़ी में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद किया है..

धनबाद डीसी वरूण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

नए साल के जश्न को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते उत्पाद विभाग ने पंचेत के रहने वाला दशरथ साव के मकान में छापेमारी की जहां से 36 लीटर रम ,56 पैकेट ब्लैक टाइगर व्हिस्की जो करीब 504 लीटर बरामद की गई है. वही साथ में विभिन्न ब्रांड के कॉर्क और लेवल की भी जब्ती की गई।

ये सभी नकली अंग्रेजी शराब को नए साल 2024 में खापाए जाने की विशेष योजना थी जिसे उत्पाद विभाग ने भंडाफोड़ किया है.

वही अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया धंधेबाज दशरथ साहू ने बताया कि बोकारो से अवैध अंग्रेजी शराब मंगवाता है. बोकारो के जेडी साह नामक व्यक्ति के द्वारा इन नकली शराबों की सप्लाई की जाती थी।

वहीं धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि लगातार उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नकली शराब करीब 5 लाख रुपया मूल्य की होगी. उनकी टीम आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी. उन्होंने छापेमारी में लगे अपने टीम की जमकर तारीफ की.

बता दे कि पिछले कुछ माह में ही धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता के नेतृत्व में एक्साइज टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लाखो रुपया मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर विभाग ने अपना एक नया कीर्तिमान बनाया है. वही कई अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उम्मीद है विभाग का ये जलवा 2024 में भी बरक़रार रहेगा.

Related posts