भू-माफियाओं के द्वारा ग़ैर मजरुआ ज़मीन की घेराबंदी करते हुए उसपर किया जा रहा है अवैध निर्माण

घेराबंदी के कारण पूरी तरह से बंद हुआ रैयतों के आने-जाने का मार्ग

भुक्तभोगियों ने प्रशासन से लगाया मामले में पहल करने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के मौजा नायकडीह में रेम्बा मोड़ के समीप जमुआ-खोरी महुआ मुख्य मार्ग के बगल में स्थित कई एकड़ गैर मजरुआ जमीन को स्थानीय भू-माफियाओं के द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर उसपर अवैध निर्माण किए जाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दबंगों के द्वारा उक्त ग़ैर मजरुआ जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण किए जाने से स्थानीय भू- स्वामियों के आने- जाने का मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। इस बात को लेकर उक्त लोग काफी नाराज़ हैं और प्रखंड एवं जिला प्रशासन से दबंगों के द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक कृत्य को संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले की जांच करने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन की नाक के नीचे आखिर कई एकड़ जमीन का अवैध कब्जा और निर्माण आखिर किया कैसे जा रहा है? प्रशासन इस पूरे मामले पर मूक दर्शक क्यों बनी हुई है। भू-माफियाओं के हौंसले आखिर इतने बुलंद क्यों हैं? क्या उनमें पुलिस प्रशासन का कोई खौफ या डर नहीं रहा? क्या हमारे आसपास खाली पड़े जमीनों को धड़ल्ले से इसी प्रकार लूटा जाता रहेगा और प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहेगी?

यह एक गंभीर जांच का विषय है। जमीनों को इस प्रकार सरे-आम लूटे जाने से बचाया जाना चाहिए।

Related posts