गिरिडीह:- धनवार – अवैध स्टाॅन बाॅलडर उठाव के विरुद्ध लगातार एक के बाद एक हो रही प्रशासनिक कार्यवाही के बीच एक बार पुनः धनवार प्रखंड प्रशासन ऐक्शन के मुड में दिखी।
अंचलाधिकारी धनवार गुलजार अंसारी एवं पुलिस पदाधिकारी रामाकांत सिंह एएसआई घोडथम्भा ओपी के द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर अवैध गिट्टी से लदे वाहन संख्या जेएच 02 बीएन 6721 को जब्त किया गया है। बताते चलें कि ज़ब्त वाहन को पुलिस अभिरक्षा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से घोड़थम्भा ओपी थाना परिसर में रखा गया है और उक्त वाहन के विरुद्ध नियमानुसार एमएमएमसी नियम 2004/2007 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रेतर कार्रवाई हेतु डीएमओ को अग्रेषित कर दिया गया है।