सिमरिया चौक के अतिक्रमण कारियों को जिला परिषद ने 29 जून तक का दिया अल्टीमेटम

बस व टेंपो पड़ाव का स्थल भी किया जा रहा चिन्हित करने का प्रयास: कार्यपालक पदाधिकारी

 

सिमरिया संवाददाता: जिला परिषद ने सिमरिया चौक के अतिक्रमण कारियों को 29 जून तक का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। यह अल्टीमेटम जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शिशिर पंडित के द्वारा दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी मंगलवार को दलबल सहित सिमरिया चौक पहुंचे थे। उनके साथ सिमरिया अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, जिला परिषद के कर्मचारी और सशस्त्र बल शामिल थे। उन्होंने कहा कि दुकानदार 29 जून तक अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा 30 जून को प्रशासन इसे बलपूर्वक हटाएगी। जिला परिषद के टीम ने सिमरिया चौक के दुकानों का घूम- घूमकर के निरीक्षण किया और चेतावनी दी। उन्होंने दुकानदारों को अपना एग्रीमेंट पेपर दुकानों में लगाने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दुकानों में मार्किंग कर दी गई है उससे अधिक कब्जा को अतिक्रमण मानकर उन्हें हटाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिमरिया चौक पर बस पड़ाव और टेंपो पड़ाव के स्थल को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उन्हें भी व्यवस्थित किया जा सके।

Related posts