जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल के पास सड़क किनारे बने नए अवैध निर्माण को गुरुवार की दोपहर टाटा स्टील एंक्रोचमेंट विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कर्मियों ने सब्बल और हथौड़े से निर्माण को तोड़ दिया। वहीं सूचना पाकर अतिक्रमणकारी बबलू प्रसाद डांगी भी मौके पर पहुंचा। जिसके बाद उसने इसका विरोध भी किया। मगर उसकी एक न चली। और देखते ही देखते अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्षों से टाटा स्टील और अतिक्रमणकारी के बीच एसडीओ कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी बीच बबलू प्रसाद डांगी ने टाटा स्टील की जमीन पर अतिक्रमण कर बने घर को खरीद लिया। इधर लगभग 15 दिनों से वह उक्त जमीन पर नए सिरे से अवैध निर्माण करवा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर सिर्फ नए निर्माण को ही ध्वस्त किया गया है। जबकि दूसरी तरफ बबलू प्रसाद डांगी ने कहा कि बिना कोई नोटिस दिए ही घर को तोड़ा जा रहा है। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे पुलिस बल की मदद से खदेड़ दिया गया। यह टाटा स्टील कंपनी की गुंडागर्दी है। मौके पर टाटा स्टील लैंड विभाग से राज सिंह, सिक्योरिटी विभाग से मैनेजर अकिल अख्तर, पीसीआर 17 से एसआई कलेश्वर लोहरा समेत पुलिस बल मौजूद थी।
साकची में टाटा स्टील ने पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण किया ध्वस्त
