सोनारी में शेखर-शेरु बिल्डर ने मचा रखा है आतंक, धड़ाधड़ कर रहे हैं अवैध बिल्डिंगों का निर्माण, विभाग मौन 

 

जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद जहां एक ओर जमशेदपुर अक्षेस विभाग शहर के बिल्डिंगों के बेसमेंट को खाली कराकर पार्किंग में तब्दील करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर सोनारी के बिल्डर शेखर-शेरु ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। इन बिल्डरों को ना ही विभाग का खौफ और ना ही जिला प्रशासन की कोई फिक्र है। जिसके कारण ये क्षेत्र में धड़ाधड़ अवैध बिल्डिंगों का निर्माण करते जा रहे हैं। इनके द्वारा नक्शा का विचलन कर सोनारी कागलनगर रोड नंबर 4 में एक, कागलनगर रोड नंबर 3 में तीन और सोनारी कुम्हार पाड़ा मेन रोड मुस्लिम बस्ती के पास एक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। ये सभी बिल्डिंगें पांच तल्ला बनाई जा रही है। जबकि इन बिल्डिंगों का नक्शा जी+2 ही पास है। बावजूद इसके ये बिल्डर अवैध निर्माण करते जा रहे हैं। इसी तरह इनके द्वारा पूर्व में सोनारी पुराना थाना रोड में अवैध रूप से बिल्डिंगों का निर्माण कर बेचा भी जा चुका है। इतना सबकुछ होने के बाद भी विभाग इनके बिल्डिंगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे ऐसा लगता है कि इन अवैध बिल्डिंगों के निमार्ण में इन्हें विभाग से सहमति भी प्राप्त है। ऐसा हम नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता भी कह रही है। इनके द्वारा लगातार किए जा रहे बिल्डिंगों के निमार्ण से जनता भी हतप्रभ हैं। इस संबंध में हमने विभाग के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार से भी बात करने की कोशिश की। मगर उन्होंने अपनी व्यवस्था के कारण फोन ही रिसिव नहीं किया।

Related posts