जेपीएलई केस हारने पर हुई कार्रवाई, एक सप्ताह का लग सकता है समय
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव श्रीनाथ रेसीडेंसी कॉलोनी के पीछे स्थित बिल्डर कुणाल सिंह द्वारा बनाए गए कॉलोनी प्रिया बाला हैरिटेज के एक हिस्से में मौजूद अनाबाद बिहार सरकार की जमीन खाता नंबर 1217 और प्लॉट नंबर 55/2797 पर रहे अवैध निर्माण को गुरुवार 4 जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज समेत अन्य कर्मचारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। इस दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिल्डर कुणाल सिंह द्वारा अगस्त माह 2024 से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निमार्ण करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर हमने निमार्ण को बंद करवा दिया। साथ ही अंचल कार्यालय में बिल्डर कुणाल सिंह के विरुद्ध जेपीएलई केस संख्या 06-24/25 भी दायर किया था। जिसके बाद बिल्डर मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण में चला गया। साथ ही हाईकोर्ट ने इसपर स्टे भी लगा दिया था। वहीं हाईकोर्ट ने मामले से स्टे हटाते हुए बिल्डर को अंचल कार्यालय में जाने की बात कही। जहां आने पर बिल्डर से कार्यालय द्वारा उक्त जमीन के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। मगर बिल्डर कागजात नही दिखा पाया। जिसके बाद 28 दिसंबर 2024 को अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन से अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया गया। साथ ही बिल्डर को खुद से निमार्ण हटाने का समय भी दिया गया। बावजूद इसके बिल्डर ने निमार्ण को नहीं हटाया। जिसके तहत आज अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है और इसके लिए 4 जेसीबी भी लगाया गया है। संभवतः निमार्ण को हटाने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर कुणाल सिंह द्वारा प्रिया बाला हैरिटेज कॉलोनी बनाते समय रैयती जमीन के साथ-साथ सरकारी जमीन की घेराबंदी भी कर ली थी और जिसपर बिल्डिंग का निर्माण भी कराया जा रहा था। मगर अंचल कार्यालय ने समय रहते बिल्डर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।