जमशेदपुर : इन दिनों एमजीएम थाना क्षेत्र में भू-माफिया अनावाद बिहार सरकार की जमीन की अवैध रूप से खरीद बिक्री करने में संलिप्त है। जिसका विरोध करना बिरसा सेना के सदस्य को महंगा पड़ा है। जिसके तहत मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा देवघर पंचायत के पास घर जाने के दौरान सक्रिय सदस्य सरकार मुर्मू उर्फ टाइगर मुर्मू पर घात लगाकर भू-माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें लाठी डंडे के साथ-साथ लात घुसों से भी बुरी तरह मारा पीटा गया। जिससे वे घायल हो गए। वहीं जानकारी पाकर बिरसा सेना के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना में उन्हें गंभीर चोटें भी आई है। मामले को लेकर उन्होंने बताया कि आज सुबह वे अपने घर देवघर पंचायत की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे भू-माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें कुदरा टुडू, कोंदा टुडू और बबलू टुडू तीनों भाई शामिल थे। इस दौरान हमलावर घसीट कर उनकी हत्या करने के इरादे से जंगल में ले जाना चाह रहे थे। मगर ग्रामीणों को आता देख सभी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी भू-माफियाओं द्वारा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 देवघर पंचायत स्थित अनावाद बिहार सरकार की जमीन को बेचा जा रहा हैं। अब तक इनके द्वारा 5 लाख रुपए कट्ठा के हिसाब से 6 एकड़ जमीन बाहरियों को बेची भी जा चुकी है। जिसका विरोध बिरसा सेना हमेशा से करती आ रही है। जबकि सूचना देने के बावजूद मानगो अंचलाधिकारी मौन है। जिसके कारण इनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। विरोध के कारण ही भू-माफियाओं ने उनपर हमला किया है। जबकि मामले को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कश्यप ने कहा कि बिरसा सेना आदिवासियों के साथ-साथ अन्य जमीन भी बचाने का काम कर रही है। मगर लोग हमें बढ़ने नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो बिरसा सेना नेशनल हाईवे 33 को जाम करने के लिए बाध्य होगी और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। फिलहाल घटना की लिखित शिकायत थाने में की गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच भी कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...