चार मार्च 2024 से सोशल मिडिया अभियान #आईएमवेरिफाइड वोटर चलाया जाएगा

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।18 वर्ष उम्र अहर्ता पूरी करने वाले एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल की उम्र में मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि
#IamVerifiedVote अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण राज्य में सभी मतदान केन्द्रों पर 04 मार्च को किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत जिलें के प्रत्येक मतदाता अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जाँच कर संतुष्ट हो सकते है। उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करेंगे। सभी मतदाता Voter Helpline App डाउनलोड करेंगे। वे मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची / Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी / फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #lamVerifiedVoter का उपयोग करते हुए पोस्ट करेंगे। इस अभियान में बीएलओ यह सत्यापन करेंगे कि सभी सुयोग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा दर्ज हर मतदाता के पास अपडेट EPIC हो । इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों, मतदाताओं, विभिन्न एजेसियों, मीडिया कर्मी आदि सभी से सहयोग अपेक्षित है।मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर,सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एवं विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि समेत जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Related posts