04 मार्च से चलाया जाएगा आई ऍम वेरीफाईड वोटर अभियान – डीसी

संवाददाता
लातेहार:आगामी लोक सभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जानकारी बताया की आई ऍम वेरीफाईड वोटर अभियान का शुभारम्भ सभी मतदान केन्द्रों पर 04 मार्च से किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत जिलें के प्रत्येक मतदाता अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन जाँच कर संतुष्ट हो सकते है। उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करेंगे। सभी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करेंगे। वे मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची / की प्रति के साथ सेल्फी / फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा आदि पर हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट करेंगे। इस अभियान में बीएलओ यह सत्यापन करेंगे कि सभी सुयोग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा दर्ज हर मतदाता के पास अपडेट इपिक हो। इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों, मतदाताओं, विभिन्न एजेसियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों आदि सभी से सहयोग अपेक्षित है। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि अब तक लातेहार जिला अन्तर्गत दो विधान सभा क्षेत्र में कुल 557912 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 73 मनिका विधान सभा अन्तर्गत 256761, एवं 74 लातेहार विधान सभा अन्तर्गत 301151, फर्स्ट टाइम वोटर्स 22644 मतदाताओं की संख्या है।प्रेस वार्ता में निर्वाची पदाधिकार सह अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि व संबंधित विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related posts