मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के निवासी दिन दयाल राम की पत्नी सुशीला देवी उम्र 28 वर्ष घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास की।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया की किसी बात को लेकर सुशीला को अपने घर के लोगो से कहा सुनी हो गई थी।इस बीच गुस्से में आकर सुशीला घर में रखे जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली।जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए छतरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद सुशीला देवी खतरे से बाहर है। वहीं दूसरी और चैनपुर थाना क्षेत्र के तलया बभंडी निवासी नंदू राम की 18 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली।
जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा रानी कुमारी को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी रानी कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।