श्याम प्रेमियों की हुई बैठक में 18 को बरही में श्याम निशान पद यात्रियों का स्वागत करने का निर्णय

  • कोलकाता से खाटू 1800 किमी की पद यात्रा 15 से होगी शुरू, धनबाद के गोविंदपुर और बरही में होगा स्वागत और भजन-कीर्तन का आयोजन
  • फोटो झुमरी तिलैया के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित श्याम पे्रमियों की बैठक में शामिल श्रद्वालु भक्त

झुमरी तिलैया: श्याम प्रेमियों की एक बैठक श्री अग्रसेन भवन झुमरी तिलैया में हुई। बैठक में आपनो श्याम परिवार हावड़ा के तत्वावधान में 15 अक्टूबर से शुरू हो रही एक निशान श्याम बाबा और मेहंदी वाला बाला जी के पद यात्रियों का 18 अक्टूबर को बरही में स्वागत करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक तदर्थ कमेटी बनाई गई। इसमें संयोजक दीपेश जेठवा, सह संयोजक मनोज जोशी बनाए गए। बैठक में जानकारी देते हुए संतोष लड्ढा और विपुल चौधरी ने बताय कि 15 अक्टूबर को पद यात्रा की शुरूआत होगी जो 30 अक्टूबर को खाटू धाम राजस्थान पहुंचेगी। इसमें 20 से 40 श्रद्वालु भक्त शामिल होंगे, जो एक-एक निशान बाबा श्याम और मेहंदी वाले बाबा का पैदल लेकर चलेंगे।1800 किमी की यह यात्रा चौबीसो घंटा जारी रहेगी।

प्रतिदिन लोग 120 किमी चलेंगे और प्रति 10-15 किमी में एक श्रक्षलु भक्त दूसरे को निशान देंगे और वो आागे के लिए प्रस्थान करेगा। उहोंने बताया कि झारखंड में 17 और 18 को धनबाद के गोविंदपुर और हजारीबाग के बरही में स्वागत होगा और रात में भजनों का कार्यक्रम किया जाएगा। 18 को बरही के होटल आकाश गया रोड में ठहराव होगा और यहीं पर संध्या 7 बजे से ज्योत के साथ भजनो का कार्यक्रम होगा। 18 को बिहार के औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरविंद चौधरी ने कहा कि यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि राजस्थान के त्रिदेव खाटू श्याम, वीर हनुमान एवं श्री राणी सदी दादी के भक्ति का संचार भी होगा। कलियुग में खाटू श्याम और बाला जी की साक्षात पूजा हो रही है।

बैठक में रवि दहिमा, संजय नरेड़ी, पप्पू सिंह, संजय पिलानियां, विवेक सहल, अजय शर्मा, पीयूष सहल, उमंग कंदोई, रंधीर कपसीमे, विजय अग्रवाल, हिमांशु केड़िया, विष्णु चौधरी, अनुराग हिसारिया, यश बंसल, संजय खेमानी, रव रत्ति, संजय सूद, ज्योति कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts