टंडवा: सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस कोटे के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पिछले तीन-चार दिनों से चल रहे आयकर विभाग के छापे को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कांग्रेस और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की काली कमाई को धीरज साहू के घर से आयकर विभाग की टीम निकाल रही है। उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि पिछले तीन-चार दिनों से चल रहे छापे और नोटों की गिनती के बावजूद भी नोटों की कमी नहीं हो रही है। बल्कि नोट गिनने वाली मशीनें जवाब देने लगी है। उन्होंने कहा कि इन तीन चार दिनों में झारखण्ड में जो परिस्थिति का निर्माण हुवा पूरे देश में झारखण्ड शमर्शर हो रहा है।कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व हो या इसके क्षेत्रीय सांसद या विधायक सभी भरष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में धीरज साहू ने जो हलफनामा दायर किया था उसमें चल अचल सम्पति 28 करोड़ दिखाया था जिसमें नगद 27 लाख था। आज उसी सांसद के आवास से इतना पैसा मिल है कि नोट गिनने के लिए मशीनें मंगाई जा रही है। तीन दिनों में 300 करोड़ रुपया गिना जा चुका है। उन्होंने कहा कि अंदेशा है यह पैसा छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा का निर्माण होता तो वहां विधायकों के खरीद फरोख्त में लगाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि लगभग एक वर्ष से भी अधिक समय से झारखण्ड में हेमंत सोरेन के उपर ईडी की करवाई चल रही है कही ऐसा न हो कि इस बरामद पैसे में हेमंत की हिस्सेदारी हो। कहा कि हमारी पार्टी धीरज साहू पर मुकदमा दर्ज व गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी । जिससे जनता में यह मैसेज भी जाएगा कि भ्रष्टाचार में नेता हो या अधिकारी सजा सभी को मिलनी चाहिए। इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी सांसद के झारखण्ड उड़ीसा व पक्षिम बंगाल के ठिकाने में छापेमारी हुई है। इतने नोट मिले की एक सप्ताह और नोटों की गिनती होने की संभावना है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाली नही है। उन्होंने कहा कि जब्त पैसा जनता के विकास का पैसा है इसे डंप कर रखना विकास विरोधी कार्य है। इस मौके पर जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता,अक्षयवट पांडे,शशि चौरसिया,विक्की मालाकार,बब्लू गुप्ता,महेश वर्मा,राजेन्द्र सिंह समेत कई उपस्थित थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...