आगरा की चार तेल कंपनियों पर आयकर का छापा

आगरा : आयकर विभाग की टीम ने शहर की चार बड़ी तेल कंपनियों में छापेमारी की है। इन चार कंपनियों के 40 से ज्यादा ठिकानों के साथ कोलकाता में भी कंपनियों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने बुधवार भोर में शहर की सबसे पुरानी सरसों तेल कंपनियों में शुमार बीपी ऑयल मिल, शारदा ऑयल कंपनी, एसके इंडस्ट्रीज और हरिशंकर एंड कंपनी पर विभाग के 300 से ज्यादा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह कार्रवाई शुरू की है।

जिले की चार कंपनियों के 40 से अधिक ठिकानों के साथ कोलकाता में भी कंपनियों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई हो रही। इस दौरान सभी के फोन बंद कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, असम आदि राज्यों में इन कंपनियों के तेल की खपत भारी मात्रा में है।

Related posts