गोमो: इंडिया गठबंधन से मुझे यदि गिरिडीह से मौका मिला तो मैं जरूर चुनाव लडूंगा। उक्त बातें पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कही। उन्होंने तोपचांची और टुंडी के दुर्गाडीह में अपने समर्थकों के साथ बैठक की जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा की यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो उनके साथ खड़े रहेंगे।
श्री महतो ने कहा कि तोपचांची में मेरे समर्थकों ने बैठक कर चुनाव लडने के लिए कहा है। वैसे मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में दो बार बातचीत हो चुकी है। वहीं टुंडी के दुर्गाडीह में हुई बैठक में प्रखंड के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए और कहा कि आप चुनाव लड़िए हमलोग साथ देंगे। अब इंडिया गठबंधन के नेताओ से मेरी अपील है कि मुझे मौका देकर देखे।
श्री महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कोई बड़ी परियोजना नही आ सका है इसका दोष यहां के सांसदों को है। इंडिया गठबंधन के सभी दल यदि साथ दें तो यह सीट हर हाल में गठबंधन की झोली में जाएगी।
बैठक में आशुतोष विश्वकर्मा, वकील बाउरी, रामेश्वर महतो, गंगाधर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मनोज मुर्मू ने की।