धनबाद: निरसा के रामकनाली स्थित काली मंदिर मैदान में धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में इंडिया महागठबंन के बैनर तले विसाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि मौजूद जनसैलाब को देखकर मैं आश्वस्त हो गई हूं कि जीत सिर्फ महागठबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों से निवेदन करने आएं हैं कि इसी उत्साह के साथ 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने जरूर जाएंगे। श्रीमती सिंह ने कहा कि वोट डालने की शक्ति एक मात्र ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर देश और समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इस शक्ति का उपयोग करने का समय पांच साल में एकबार आता है, इसे जाया नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों, परिवार और क्षेत्र का बदलाव चाहते हैं तो वोट डालने जरूर जाएं।आपके एक वोट से धनबाद का नक्शा बदल जायगा.
धनबाद में बदलाव का समय,जनता वोट डालने जरूर जाएं: अनुपमा सिंह
