मेदिनीनगर: रेहला थाना क्षेत्र के उर्सुला गांव में रविवार की शाम किसी मामले को लेकर दो भाइयों के बीच हुवे मारपीट में गुड्डू पासवान उम्र 50 वर्ष और उसका पुत्र जोगिंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बारे में घायल गुड्डू पासवान ने बताया कि रविवार की शाम उनका बेटा जोगिंदर कुमार घर में अकेला था।इसी बीच उनका भाई राधेश्याम पासवान और लड़का राजू कुमार,लव कुमार मेरे घर पर पहुंचे और मेरे बेटे जोगिंदर कुमार से झगड़ा करने लगे।इस बीच राधेश्याम पासवान और उनका लड़का मेरे बेटे जोगिंदर पासवान को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब बीच बचाव करने हम पहुंचे तो मुझे भी उन्होंने लाठी डालने से पीट कर घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा दोनों घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।जानकारी मिलने पर पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।