अनजान शहीद के मेले में बच्चों का रखें विशेष ध्यान : इंस्पेक्टर

 

गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के अनजान शहीद में रविवार को उर्स को लेकर मेला लगेगा। इस दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग अनजान शहीद पर चादरपोशी करते हैं और अपनी मन्न्नतें मांगने के लिए भी आते हैं। बता दें कि प्रतिवर्ष इस मेले में आने वाले लोगों की संख्या 50 हजार से अधिक रहती है।इस वर्ष भी यहां आनेवाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपने स्तर से सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। लेकिन लोगों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि मेला में छोटे बच्चों को लेकर आएं तो भीड़ में उनका खास ध्यान रखें। क्योंकि बच्चे पर ध्यान हटने पर उन्हें भटकने का डर रहता है। एेसे में बच्चों के पाकेट में अपना मोबाइल नंबर लिखकर जरूर रख दें। ताकि भीड़ के कारण बच्चे को अपने अभिभावक से अलग चले जाने पर उसके पाकेट में रखे मोबाइल नंबर से बच्चे को अभिभावक तक पहुंचाया जा सके।

Related posts