कहार/चंद्रवंशी का अपमान करना मनोज तिवारी को भारी पड़ेगा : विकास उर्फ विक्की चंद्रवंशी

मेदिनीनगर : अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के पलामू जिला अध्यक्ष विकास चंद्रवंशी ने मनोज तिवारी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि मोदी जी के नाम पर जीने वाले कुछ प्रत्याशी आज अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं । दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का आज का बयान हम सभी के लिए उचित नही है ।

किसी भी जाति का अपमान करना सही बात नहीं है। आप आज कुर्सी पर बैठे हैं तो आप अपना अस्तित्व अपना पीछे झांक कर देखिए आप एक नचनिया हुआ करते थे और अपना अस्तित्व भूल गए ।आज मोदी है कि आप जिंदा हैं और आपका अस्तित्व बचा है हिंदू का एवं ब्राह्मण समाज का आप देख लीजिए जितने भी मंदिर में जितने ब्राह्मणों का अपमान हुआ यह आज मनोज तिवारी भूल गए आज जो शब्द का उपयोग किए हैं इतने बड़े पार्टी में रहकर और कुर्सी का लिहाजा नहीं रखते हुए किसी भी जाति का अपमान करना और खास कर दिल्ली जैसे शहरों के सांसद पद पर रहते हुए ऐसी बयानबाजी मनोज तिवारी के लिए सही नही है।

आप सांसद हैं आपकी भाषण मर्यादित होनी चाहिए आपको सर्व समाज को लेकर साथ चलना चाहिए तभी आप लंबे समय तक राजनीति में टिके रह सकते हैं परंतु इसके ठीक विपरीत आपने किसी खास समाज को टारगेट करके अपने लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है मैं निश्चित तौर पर आपके संसदीय क्षेत्र के अपने समाज के लोगों से आग्रह करूंगा कि वे सभी आपका बहिष्कार करें। हम लोगों ने कभी भी किसी ब्राह्मण या किसी अन्य जाति का अपमान नहीं किया है। सदैव दूसरी जातियों को समय-समय पर मान सम्मान दिया है ।आपका ऐसा बयान आपकी निजी सहित पार्टी की भी क्षति है ।

मोदी जी को देखकर तीसरा बार भी प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिए हैं मगर ऐसे ऐसे प्रत्याशी की वजह से अलग अलग परिणाम आ सकता है । मैं भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों से आग्रह करूंगा कि इस बेतुके बयान के लिए मनोज तिवारी को यथाशीघ्र अपने पार्टी से निष्कासित करें।मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजयचंद्रवंशी, जिला सचिव रंजीत चंद्रवंशी , अमित चंदेल, गुड्डू चंद्रवंशी , भुट्टो चंद्रवंशी , आनंद चंद्रवंशी समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Related posts