एनके महाप्रबंधक कार्यालय का इंटक् ने किया घेराव

Md Mumtaz

खलारी: संगठित और असंगठित मजदूरों की पांच सूत्री मांग को लेकर आरसीएमएस इंटक के द्वारा शनिवार को डकरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया। इस सूत्री मांग में मुख्य मुद्दा कोयला कामगारों की संडे ड्यूटी का था। जिसमें प्रबंधन के द्वारा चार दिन की शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य होने पर इंटक के द्वारा विरोध करते हुए घेराव कार्यक्रम किया गया। घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटक नेता अब्दुल्लाह अंसारी और बीएन पांडे संयुक्त रूप से ये कहा कि प्रबंधन की मजदूरों पर आर्थिक हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रबंधन देर शाम तक अपनी निर्णय वापस नहीं लेती है तो कल रविवार को एनके एरिया सभी परियोजनाओं का कामकाज ठप कर दिया जाएगा। इस मौके पर सोनू पांडे, सुनील सिंह, मुमताज अहमद, कुलदीप कुमार, कोलेश्वर महतो एंव सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने सम्बंधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मजदूर मौजूद थे।

Related posts