नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 64 वीं अंतर आश्रम वर्गीय एथलेटिक्स तीन दिवसीय प्रतियोगिता आरंभ

खेल जीवन को देगी मंजील-धनंजय
प्रतिभा निखार के लिए प्रतियोगिता जरूरी – डॉ प्रसाद पासवान

महुआडांड/लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 64 वीं अंतर आश्रम वर्गीय खेलकूद एथलेटिक्स का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में सबसे पहले मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक धनंजय कुमार सिंह को नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उप महानिरीक्षक धनंजय कुमार सिंह एवं नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर एवं मशाल प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता आरंभ की गयी।इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को नई मंजील देती है। वहीँ प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान ने कहा कि प्रतिभा निखार के लिए प्रतियोगिता जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे लगन के साथ खेलने को लेकर प्रेरित किया। मौके पर प्रशिक्षक एवं शिक्षक समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts