लेवी के लिये वर्चुअल नेटवर्क का उपयोग करता था मो इरफान

टंडवा: बिनय सिन्हा – पुलिस को गुमराह या भटकाने के लिए कोयलांचल में इनदिनो कोल कारोबारियों से लेवी या रंगदारी के लिए उग्रवादी संगठन और आपराधिक गिरोह वर्चुअल नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण पुलिस को घटनाओं की खुलासा करने में परेशानी आ रही है।कोयलांचल में आतंक बने टीएसपीसी के एरिया कमांडर मो इरफान की गिरफ्तारी से इसके प्रमाण चतरा पुलिस को मिली है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक जंगी एप के वर्चुअल नेटवर्क का उपयोग कर पिपरवार,खलारी और टंडवा थाना क्षेत्र में उग्रवादी अब कोल कारोबारियों से लेवी मांग रहे हैं। साधारण तौर पर इस वर्चुअल एप का मोबाइल नंबर सर्च करें तो विदेश इंग्लैंड या अफ्रीका का नंबर किसी को एजेंसी को लगेगा। बताया गया कि पुलिस ने गिरफ्तार मो इरफान के पास से जो डायरी जब्त की है उसमें सौ से अधिक कोल कारोबारियों का नम्बर है। बताया गया कि मो इरफान ने पिपरवार और खलारी में सक्रिय सात साथियों के नामो का भी खुलासा किया है। जिसे डीएसपी प्रभात रंजन शीघ्र दबोचने की योजना पर काम कर रहे हैं। पिछले चार फरवरी को टंडवा का बागडोर संभालने वाले डीएसपी प्रभात रंजन ने सर्वप्रथम एरिया कमांडर मो इरफान को दबोचा था । इसके बाद दो अन्य पुलिस के जद में आये। डीएसपी ने साफ कहा है कि कोयलांचल में आतंक की कोई जगह नहीं है। जो बचे हैं वो आत्मसमर्पण कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें या फिर जेल जाये।

Related posts