कतरास: भगत सिंह चौक कतरास में बिजली के पोल में करेंट रहने के कारण एक भैंस की मौक़े पर ही मौत हो गई. लोगो ने कहा बिजली पोल में करेंट था. भैंस जैसे ही बिजली का पोल से सटा तुरंत छट पटा कर उसकी मौत हो गया. भैंस की करंट से मरने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता गजेंद्र कुमार कुछ लोगो को लेकर घटना स्थल पहुंच गया. और फोन द्वारा एसडीओ को सारी जानकारी दिया और माँग किया की इस गरीब को अविलम्ब मुआवज़ा दिया जाय अन्यथा बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा. जिसके बाद एसडीओ ने उन्हें अविलम्ब कारवाई क़ा आश्वासन दिया. साथ ही अधिवक्ता ने माँग किया की पूरे कतरास में जहां भी लोहा का पोल हैं उसको यथाशीघ्र बदला जाय ताकि अन्य कोई दुर्घटना नही हो क्योंकि यदि यही जानवर के जगह आदमी भी हो सकता था, जिसे करंट से नुकसान हो सकता था. उसके बाद तुरंत बिजली विभाग के लोग आए और करेंट लिंकेज का पता लगा ठीक करने में लग गए, एसडीओ के द्वारा अधिवक्ता को बोला गया की कल तक घटनास्थल के पोल को बदल दिया जाएगा, मौक़े पर सूर्यदेव मिश्रा, प्रीतम, संजय, कृष्णा, देशु यादव, बँटी एवं अन्य मौजूद थे ।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...