अंगार पथरा में लोहा चोर के आतंक से दहशत में हो लोग
धनबाद: बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत सीआईएसफ कैंप के दिवार से सटे पिछे लोहा चोर लगातार बड़ा लोहा टंकी काटता रहा लेकिन सीआईएसफ व स्थानीय थाना को इसकी भनक तक नहीं लगी। अंगार पथरा ट्वेंटी फीट चानक के पीछे जो बेलधौड़ा बस्ती के समीप बीसीसीएल के बड़ा लोहा टंकी को चोरों ने पूर्व के थानेदार के कार्यकाल में कुछ हिस्सा को स्थानीय लोगों के मिलीभगत से काटा गया था ,नए वर्ष में अंगार पथरा के नए ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार को लोहा चोर चुनौती देते हुए गुलदस्ता से स्वागत न करते हुए लोहे चोरी कर स्वागत किया , पूर्व के थाना प्रभारी इन लोहा चोरों पर लगाम लगाने में सफल नहीं दिखे थे, क्योंकि पूर्व के थानेदार ने इन लोहा चोरों को खुली छूट दे रखा था , नव वर्ष से पहले पूर्व के थानेदार का लाइन हाजिर हो जाने के कारण आधा बचा लोहे को नए थानेदार के भय नहीं दिखा और लोहे के बचे अंश को काटने में चोर सफल रहा।जो कि सोशल मीडिया में दो दिन पूर्व ही इस मामले को उजागर कर दिया गया था , इसके बावजूद भी पुलिस व सीआईएसफ रोकने में विफल साबित हुई , ऐसे में जनता की समस्याओं से जनता के बीच समन्वय कैसे बना पाएंगे।अंगार पथरा के अमन चैन से रहने वालो का कहना है लोहा चोर पुरे छेत्र में आतंक मचा रखा है। लोहा चोरो को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजनें का काम करें।