पंडारिया नदी में बने गार्डवाल में अनियमितता का आरोप

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के ग्राम पंडरिया नदी के हहारो नदी में गार्डवाल निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीण में लगाई है. इस कार्य से ग्रामीण नाराज है.यह काम ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से की गई है. प्राक्कलन राशि के बारे मे पूछे जाने पर अभिकर्ता व इंजीनियर धनंजय कुमार ने नहीं बताया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त योजना 96 लाख 600 रुपए का है. गार्डवाल में ऊपर से पत्थर को सिर्फ रख दिया गया है. डस्ट नहीं डाला गया है.कुछ स्थान में डस्ट डाला गया है, कुछ स्थान में डस्ट नहीं डाला गया है. जिससे कभी भी भारी बारिश होने पर बह सकता है. योजना स्थल में योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है.

 

क्या कहना है इंजीनियर का

 

जेई अजय कुमार इस संबंध में प्राक्कलन राशि बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑफिस में आने पर सारी जानकारी दूंगा. वैसे इस गार्डवाल की लंबाई 89 मीटर है पत्थर के ऊपर डस्ट नहीं डाला जाता है. डीसी का आदेश है कि इस काम में योजना बोर्ड नहीं लगाना है. इस संबंध में अभिकर्ता अविनाश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि काम कंप्लीट है .और अच्छा बना है. कुछ एक्स्ट्रा काम हुआ है. पत्थर के ऊपर डस्ट नहीं डाला जाता है.

 

मुखिया प्रतिनिधि ने कहा

 

मुखिया इशरत आर के प्रतिनिधि साहब खान ने बताया कि योजना स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगनी चाहिए था,ताकि सारी जानकारी ग्रामीणों को मिलता रहे मैं. उन्होंने कहा कि जब मैं ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी लिया तो ग्रामीणों का कहना था कि पत्थर के ऊपर डस्ट डाल देने से मजबूत रहता.

Related posts