सनातन धर्म परम्पराओं का प्रचार के लिए इस्कॉन मंदिर के पांच विदेशी भक्त कतरास पहुंच सनातन धर्म का किया प्रचार प्रसार

 

धनबाद: इस्कॉन मंदिर मायापुर से विदेशी भक्तियोग के पांच सदस्य टीम सनातन धर्म के प्रचार एवं श्रीमद् भागवत किताब, गीता एवं अन्य भक्त किताब को दुकान दुकान जाकर इसकी बिक्री कर रहे थे. उनका अंदाज इतना निराला था एक भक्त हाथों में डिजिटल पियानो एवं दूसरा भक्त करताल बजाते हुए हरे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा हरे रामा कर रहे थे. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. इसी दौरान पत्रकारों को एक भक्त आनंद गोपाल दास ने बताया कि ईश्वर एक हैं, अध्यात्म के बदौलत ही दुनिया में शांति, सद्भावना व सनातन की स्थापना हो सकती है। इस सनातन परंपराओं को प्रचार प्रसार करने के लिए शहर में निकले हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के मायापुर से आये हैं और रसिया के अंतराष्ट्रीय संस्थान भक्ति योग के पांच सदस्यीय टीम के साथ सनातन धर्म का प्रचार प्रसार के लिए आए हैं. वाद्ययंत्र के साथ श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तु बासुदेव कुटुंबकम को प्रचार प्रसार करने में एक अलग ही आनंद है। अगर इस बात को आम जन तक पहुंचा दिया तो फिर लड़ाई, झगड़ा सब बंद हो जाएगा और हम सभी प्रेम के बंधन में पायेंगे। हम सनातन धर्म को प्रचार कर लोगों एकता के सूत्र में बंधने का अपील कर रहे हैं। इससे हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार को और मजबूती मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment