मेदिनीनगर:छतरपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की एक नर्स ने हत्या कर दी है. झोलाछाप डॉक्टर और नर्स शादीशुदा थे और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ छतरपुर में रहा करते थे. झोलाछाप डॉक्टर की हत्या करने के बाद नर्स भाग गई थी. पुलिस ने आरोपी नर्स को पकड़ लिया है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया.0 झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ललगड़ा का रहने वाला था. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी नर्स को मेदिनीनगर के इलाके से गिरफ्तार किया गया है. नर्स ने ही झोलाछाप डॉक्टर की हत्या की है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दरअसल झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव और आरोपी नर्स छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा में एक किराए के मकान में रहा करते थे. डॉक्टर और नर्स दोनों शादीशुदा थे और एक दूसरे को पति-पत्नी बताकर छतरपुर में रहा करते थे. हत्या की आरोपी नर्स पलामू की चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. हत्या के बाद से नर्स फरार थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि डॉक्टर का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और गाल में गमछा लपेटा हुआ है. पुलिस को पूरी घटना संदिग्ध लगी, जिसके बाद अनुसंधान शुरू किया तो पता लगा कि डॉक्टर की हत्या की गई है।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...