जय श्री राम के नारे से गूंजा सीसीएल रजरप्पा

 अयोध्या से आया अक्षत का आवासीय कॉलोनी में श्रद्धालुओं के बीच किया गया वितरण

चितरपुर: सीसीएल रजरप्पा आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के पठवा हनुमान मंदिर प्रांगण  में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से अक्षत कलश पहुंची। जिसको लेकर श्रीराम अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवई उतरी के मुखिया व पठवा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने किया। पूजित अक्षत को  पठवा हनुमान मंदिर के सदस्यों के द्वारा आवासीय कॉलोनी के प्रत्येक घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया गया। इस अक्षत को राम भक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पूजन के दिन 22 जनवरी को अपने घर में प्रभु श्रीराम को अपने मंदिर में स्थापित करेंगे। राम जन्मभूमि से आया अक्षत राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन व प्रतिमा स्थापना में निमंत्रण के रूप में गांव के प्रत्येक घरों तक पहुंचाया गया। इस दौरान आवासीय कॉलोनी जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पूरे आवासीय कॉलोनी का भ्रमण कर अक्षत का वितरण किया गया।  मौके पर समाजसेवी संतोष प्रसाद, अमित कुमार, बबलू सिंह, उमेश कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार, प्रकाश यादव, अजय सिंह, विजय पोद्दार, भरत कुमार, अशोक कुमार, विक्की नायक , सुकुमार मुखर्जी, शुभम कुमार, रूपा वर्मा, संगीता साहू, शुभम गुप्ता, मंजू देवी, रूपा वर्मा, ललिता देवी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति देवी, निक्की कुमारी आदि थे।

सनातन धर्म का परचम लहरेगा: कुलदीप सिंह

अयोध्या जी से आया पूजित अक्षत के द्वारा निमंत्रण प्राप्त करते हुए सेवई उत्तरी मुखिया कुलदीप सिंह ने अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए निमंत्रण को स्वीकार किया। मुखिया कुलदीप सिंह निमंत्रण प्राप्त करते हुए भाव विभोर हो गए तथा कहा मेरा परम सौभाग्य है कि हमें अयोध्या नगरी से आया पूजित अक्षत आप लोगों के माध्यम से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा श्रीरामजी का जन्म त्रेतायुग में हुआ था। परंतु बाद में भारत की भूमि में कई त्रासदियां आई जिससे राम जन्मभूमि एवं सनातन धर्म को गौण कर दिया गया था। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा। लेकिन आज अयोध्या जी में भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें भगवान श्रीरामलला जी का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। उन्होंने कहा यह मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराएगा।

Related posts