पलामू पुलिस ने 6 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

मेदिनीनगर: पलामू एसपी के निर्देश पर पांकी थाना की पुलिस ने गुरुवार को 6 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। संबंध में जानकारी देते हुए पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सतबरवा थाना क्षेत्र होते हुए गौ तस्करों के द्वारा पैदल हाकते हुए काफी संख्या में गोवंशीय पशु का अवैध तस्करी करने के उद्देश्य से पाँकी थाना क्षेत्र के आसेहार से गुजरने वाला है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आसेहार, महुगाँई रामबान आहर के पास से गौ तस्करों के द्वारा पैदल हाकते हुए तस्करी हेतू ले जा रहे 55 गोवंशीय बैल एवं भैसा को विधिवत जप्त करते हुए छः (06) गौ तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 10 गौ तस्करों पर पाँकी थाना कांड सं०- 51/2024, दिनांक-09.05.2024 धारा 414/34 भा०द०वि०एवं 11(a) (d) (e) (h) (k) पशु० क्ररता अधि० 1960 एवं 3/5/12/13 झा0 गोवंशीय पशु० हत्या प्रतिषेध अधि0 2005 दर्ज कर छः गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related posts