जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 3 कुआं मैदान के पास रहने वाले आरोपी दुकानदार वकील कुमार द्वारा अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस के 12 सिलेंडर अवैध रूप से चोरी छुपे बेचने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तारी के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से सिलेंडर भी जब्त किया है।