डीजीपी ने डीआईजी को दिए जांच के निर्देश, दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : बीते दिनों जुगसलाई थाने में बागबेड़ा निवासी सैनिक सूरज राय और चचेरे भाई विजय राय के साथ हुई बर्बरता और जेल भेजने के मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी। वहीं बुधवार राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे को निर्देश दिया है कि वे मामले की जांच करें और जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीजीपी ने कहा कि देश का सैनिक जेल जाए यह दुख का विषय है। यह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर कोई सैनिक कानून तोड़ता है तो पुलिस को चाहिए था कि उसे नजदीक के आर्मी यूनिट को सूचित कर उसे आर्मी यूनिट को सौंप दें। जिसके बाद आर्मी अपने नियमों के अनुसार सैनिक पर कार्रवाई करेगी। मामले में बताया जा रहा है कि सैनिक सूरज राय कश्मीर के अखनूर में हवलदार के पद पर तैनात हैं और विजय राय उनके चचेरे भाई हैं। वहीं सूरज राय के परिजनों का आरोप है कि जुगसलाई थाने की गाड़ी चलाने वाले छोटू नाम के युवक से विजय राय का विवाद हुआ था। पुलिस ने 14 मार्च को विजय राय को थाने में बुलाया था। मामले की जानकारी लेने के लिए सूरज राय भी उनके साथ गया था। इस दौरान सूरज राय को देखते ही पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए। साथ ही दोनों के साथ थाने में बर्बरता भी की गई। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने सूरज राय के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया। हालांकि मंगलवार सैनिक सूरज राय जमानत पर रिहा हो गए।