जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए बीते रविवार की मध्य रात्रि गोलमुरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्लैग रोड निवासी सूरज रविदास और पुसू राय के घर में छापेमारी की। इस दौरान सूरज के घर से 49 पीस गॉडफादर केन बीयर और एक पीस किंगफिशर बोतल बीयर बरामद किया। इसी तरह पुसू के घर से पुलिस ने 13 पीस गॉडफादर केन बीयर और 12 पीस किंगफिशर बोतल बीयर भी जब्त किया। दोनों की कीमत 12000 रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने थाने में दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार सूरज रविदास को जेल भेज दिया है। जबकि पुसू राय की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, एसआई अजीत प्रकाश व सुभाष रजक, एएसआई नंदू कुंकल, आरक्षी 1977 अनिल खलको, 1517 अखिलेश राय, 2718 विष्णु महतो और आरक्षी 1486 धर्मेंद्र पासवान शामिल थे।
गोलमुरी पुलिस ने 75 पीस बीयर के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
