जमशेदपुर : ओलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई में 15 वर्षीय नबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पीड़ित नाबालिग का पड़ोसी हैं। वहीं मामले का खुलासा नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। जिसके बाद परिजन उसका गर्भपात करवाने की फिराक में थे। मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है। मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। जिससे वह गर्भवती हो गई और फिर परिजनों को उसके गर्भवती होने की बात पता चली। अभी परिजन उसका गर्भपात कराने की सोच ही रहे थे कि इसकी भनक पुलिस को भी लग गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Related posts
-
एक देश, एक चुनाव’ पर कल शनिवार को संगोष्ठी का होगा आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्यातिथि होंगे शामिल
– सांसद विद्युत महतो की अगुवाई में होगा आयोजन जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित तुलसी... -
उप नगर आयुक्त के निर्देश पर वूमेन फॉर ट्री कैंपेन का आयोजन, विश्व पर्यावरण दिवस से होगा शुभारंभ
जमशेदपुर : अमृत मित्रा इनिशिएटिव के अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के लिए मंत्रालय द्वारा... -
टीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ‘सॉन्ग्स ऑफ द फॉरेस्ट’ नामक पुस्तक का किया विमोचन
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने अपनी...