जमीन की मालिकाना हक को बचाने के लिए संघर्ष करें :जयराम महतो
संजय सागर
बड़कागांव : हाई स्कूल के मैदान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का जबर करम महोत्सव एवं बदलाव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिन भर झूमर नृत्य ढोल, नगाड़े व मांदर के साथ किया. जेएलकेएम के सुप्रीमो जय राम महतो को दिनभर कार्यक्रताओ व ग्रामीणों ने इंतजार किया. जयराम महतो सभा स्थल में 6:30 बजे शाम को पहुंचे. बने हुए मंच को छोड़कर अपनी वाहन के छत पर खड़े होकर सभा को संबोधित किया. जयराम महतो का भाषण लोग सवा आठ बजे तक सुनते रहे
श्री महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सत्ता पर आएंगे , तो किसानों के अनुसार काम होगी. झारखंड की जनता के हक में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़कागांव के दो तस्वीर झलकती है. एक हरियाली, दूसरी विस्थापन की. आज हरियाली को समाप्त करने पर तुली है विस्थापन. एनटीपीसी, त्रिवेणी, अडानी से जमीन बचाने के लिए एक होकर संघर्ष करे. अगर आप अपनी जमीन नही बचा पायेंगे , तो गुलगुलिया की तरह भीख मांगने वाले बन जायेंगे. अगर जमीन कंपनी व सरकार को चाहिए तो हमारी शर्त होगी. यानि पूंजी होगी तुम्हारी, हमारी होगी हिस्सेदारी बराबरी. पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी मिले, लीज पर जमीन देंगे, मार्केट रेट के आधार पर मुआवजा मिले. अदानी प्रधानमंत्री का प्रिय है. अडानी जबरन बड़कागांव से गोंदलपुरा में जमीन लेना चाहती है , लेकिन वहां के किसान 2 साल से धरना पर बैठे हैं. वहां के किसान शक्तिशाली है, संघर्षशील है. वहां के किसान से प्रेरणा लेकर जमीन बचावे.
जयराम महतो ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मैया योजना महिलाओं को लुभाने वाली योजना है.हेमंत सरकार के परिवार के पांच सदस्य महीना 15 लाख रुपैया कमा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में गिरिडीह में 70 प्रतिशत महिलाओं ने मुझे वोट दी थी. इसीलिए हेमंत सरकार डर गई . और उन माताओ को लुभाने के लिए मैया जोन सृजित की. उन्होंने विधायक अंबा प्रसाद के बारे में कहा कि आप जितना मीठा गाना गा लेते हैं , उतना ही मीठा विकास करें . आजसू पार्टी के बारे में कहा कि 19 साल में यह पार्टी कुछ नीतिगत एवं जनता के कल्याण अनुकूल काम नहीं कर पाई . आजसू पार्टी का कहना है कि मेरा पहुंच कुर्मी जातियां तक है लेकिन आप सुन लीजिए मेरा पहुंच शोषण और अन्याय के खिलाफ तक है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप अपने जमीन का मालिक खुद है. और कई पीढ़ीदर पीढ़ी भी मलिक रहेंगे . लेकिन जब अदानी को दे देंगे उस जमीन और कंपनी का मालिक अडानी एवं उसके पीढ़ी मालिक बनेंगे. यानी आपका मालिकाना हक छिन जाएगा. इसलिए बड़कागांव के लोग डटे रहे. उन्होंने कहा कि भारत में आज सबसे अधिक जमीन टाटा की है . और टाटा भी विदेशी है .टाटा पारसी है. हम प्रयास करें कि हमारे माटी के लोग मलिक बन रहे.
सरकारी स्कूल के शिक्षक का इस्तीफा देकर राजनीति में आया हूं
उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की दुर्दशा और दर्द को देखकर सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी त्याग कर राजनीति और सामाजिक कार्य में उतरा हूं. आप मुझे सहयोग करें . बड़कागांव से प्रत्याशी आपके बीच से होगा . चुनाव चिन्ह कैची छाप है.
समाजसेवी नकुल महतो ने कहा कि झारखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को झारखंड सरकार करने का काम पंचायत समिति के सदस्यों के उचित मानदेय मिल रही है और ना ही जनता के अनुकूल विकास के लायक फंड मिल रही है. झारखंड सरकार की ऐसी नीति है अब सरकारी नौकरी के लिए गुरु और चेला एक साथ परीक्षा लिख रहे हैं .इस तरह का दुर्गति भारत के किसी राज्य में नहीं है. इसका जिम्मेदार झारखंड सरकार है.
मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, केरेडारी निवासी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता बालेश्वर कुमार, नकुल महतो बबलू सागर मुंडा, रामगढ़ के नेता राकेश कुमार, मोहम्मद इब्राहिम, समाजसेवी सोनू इराकी, प्रमोद राम आदि मौजूद थे इस सभा में लोग अधिक संख्या में लोग जय राम महतो के भाषण सुनाने आए थे. जिसमें से पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी. सभा में बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा , बचरा, पतरातु , हजारीबाग एवं रामगढ़ के कार्यकर्ता मौजूद थे.