पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: शहर के शिव शीतला मंदिर के पास जयसवाल समाज की सचिव के आवास में जयसवाल समाज महिला मोर्चा की बैठक हुई । बैठक में जयसवाल समाज के द्वारा आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष में होली मिलन समारोह शहरकोल स्थित जयसवाल समाज के धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष होली मिलन समारोह की सारी तैयारी महिला मोर्चा की सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। बताया गया कि होली मिलन समारोह में समाज के सभी लोगों की भागीदारी हो और लोग समय पर उक्त मिलन समारोह में शामिल हो इसको लेकर अभी से ही इसकी तैयारी करना है। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने समारोह को भव्य तरीके से मनाने को लेकर अपने विचार को रखा और तय किया गया कि होली मिलन समारोह का उद्घाटन 23 मार्च को संध्या 5:00 बजे किया जाएगा और इसकी बाद होली के थीम पर कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों की बीच तैयारी से संबंधित दायित्व का बंटवारा भी किया गया। बैठक में महिला मोर्चा को सशक्त बनाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया और आने वाले रामनवमी पर्व के मौके पर महिला मोर्चा के द्वारा राम भक्तों के लिए शरबत और प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रतिमा जायसवाल, पूनम देवी, दीपमाला जयसवाल,सरोज जायसवाल,नमिता जायसवाल, रंजीत जयसवाल,रिंकी जायसवाल, सपना जायसवाल समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थी।